समर जायसवाल-
दुद्धी/ सोनभद्र| मलिया नदी सूखने के कारण ब्लॉक क्षेत्र के महुली ग्राम पंचायत के बिचवा टोला के सैकड़ो परिवार जल संकट से जूझ रहे है सामाजिक कार्यकर्ता उदय शर्मा के सूचना व आग्रह पर आज उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने एडीओ पंचायत को वहां अपने साथ ले गए और पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों की समस्यायों से रूबरू हुए ,ग्रामीणों ने समस्या के बावत बताया कि मलिया नदी से पानी को लिफ्ट करके ओवरहेड टंकी के माध्यम से इस मजरे में पानी की आपूर्ति नल की टोटियों से होती थी ,जो अब गर्मी के कारण सुख जाने से मजरे में भीषण पेयजल संकट मंडराने लगा है , मजरे के लोग अपने घरों के बाहर लगे टोटियों को निहारते रहते हैं
|इस पर उपजिलाधिकारी ने एडीओ पंचायत को दायित्वबोध कराते हुए वैकल्पिक तौर पर अविलम्ब टैंकर से पानी मुहैया कराने के निर्देश दिए वहीं स्थायी रूप से बोरिंग करवाते हुए हैंडपम्प लगवाने के निर्देश दिए|इसके बाद उन्होंने पशुओं के लिए पीने का पानी नही मिलने की समस्या से अवगत हुए| उन्होंने मजरे वासियों को समस्या का समाधान होने का आश्वाशन दिया | इस मौके पर ग्रामीण उदय शर्मा ,रमैश विश्वकर्मा ,सुरेश कनौजिया ,रमेश गुप्ता , भुनेश्वर गुप्ता ,भगवान गुप्ता ,पारस नाथ गुप्ता ,नन्दलाल कनौजिया ,वीरेंद्र कनौजिया , आदित्य कनौजिया आदि लोग मौजूद रहें|