
वाराणसी। गुरुवार को कोरोना मेडिकल बुलिटेन के अनुसार जनपद में कोरोना काल में एक दिन में सबसे अधिक मरीज़ मिलने का रिकार्ड टूट गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार ज़िले में गुरुवार को 743 पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं। इसी के साथ वाराणसी में पॉज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा 26116 पहुँच गया है।
वाराणसी में होम आइसोलेशन से गुरुवार को 69 मरीज़ स्वस्थ हुए हैं। वहीं अस्पताल से किसी भी मरीज़ को डिस्चार्ज नहीं किया गया है। ज़िले में अभी तक 19220 लोग होम आइसोलेशन से और 3008 लोग अस्पतालों से स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। वाराणसी में स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा 22228 है।
वाराणसी में आज हुई 2 पॉज़िटिव मरीज़ों की मौत के बाद ज़िले में 395 लोगों की मौत हो चुकी है। जनपद में एक्टिव कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 3494 हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal