शटडाउन ले 11 हजार की पोल पर चल रहा था कार्य इसी दौरान लाईन आने से युवक हुआ घायल
घायल युवक के परिवार वालो ने सब स्टेशन कर्मचारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप
म्योरपुर/पंकज सिंह@9956353560

म्योरपुर स्थानीय कस्बा में सोमवार दोपहर 12 बजे के आसपास उस समय हड़कम्प मच गया जब पोल पर से गिर एक सहायक लाईन मैन जख्मी हो गया जिसे साथ मे कार्य कर रहे लाईन मैनो ने आनन फानन में सीएचसी परिसर लाया जहाँ उपस्थित डाक्टर डी.के चतुर्वेदी द्वारा घायल युवक का प्रथम उपचार के बेहतर इलाज के लिये जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी राकेश सोनी पुत्र राजकुमार सोनी अपने चाचा विजय सोनी जो एक सविदा लाईन मैन है, एक और सहयोगी बिनोद के साथ सुबह से फाल्ट हुई लाईन को ढूंढने गया था ब्लाक के पहले 11 हजार की पोल पर इंसुलेटर पंचर हो गया था घायल युवक के चाचा ने शब स्टेशन पर तैनात सर्वेश एसएसओ से बात कर शटडाउन लेकर पोल पर चड़ कर इंसुलेटर बदलने का कार्य चल रहा था घायल युवक राकेश के अनुसार वह पोल पर चड़ इंसुलेटर बदल रहा था इसी दौरान 11 हजार की लाइन चालू हो गयी जिससे पोल से गिर पड़ा वही ईलाज कर रहे डाक्टर डी.के चतुर्वेदी ने बताया कि युवक का जांघ टूट गया है जिसे रेफर कर दिया गया है इस मामले में अधियासी अभियंता टी.आर गौतम से जब बाद करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल नही लगा जिससे बाद नही हो सकी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal