श्री अनंत पद्मावती सेवा आश्रम परिसर में रविवार को निःशुल्क चिकित्सा सेवा का आयोजन

रेणुकूटl पिपरी स्थित श्री अनंत पद्मावती सेवा आश्रम परिसर में रविवार को निःशुल्क चिकित्सा सेवा का आयोजन किया गया। इस दौरान बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आनंद पटेल ने यहां आए मरीजों का इलाज किया और उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निदान किया। शिविर में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ आनंद पटेल ने कहा कि इस समय बच्चों को बहुत बचाकर रखने की जरूरत है क्योंकि इस समय दो तरह का मौसम चल रहा है और इस समय बच्चे ज्यादा बीमार पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि दोपहर में तेज लू और सुबह-शाम ठंड लग रही है इसलिए बच्चों के साथ बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम सभी को कोरोना संक्रमण से बचकर रहने की जरूरत है क्योंकि वर्तमान में एक बार फिर इसका प्रसार बहुत तेजी से हो रहा है हमें सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के उपयोग के साथ-साथ थोड़ी थोड़ी देर में अपने हाथों को भी धोते रहना चाहिए। पिपरी, रेणुकूट खाड़पाथर और मुर्धवा के लोगों ने इसका लाभ लिया।आश्रम संचालक पं0 वीर विक्रम नारायण पांडेय ने बताया कि निःशुल्क चिकित्सा सेवा का आयोजन प्रत्येक रविवार को आश्रम परिसर में किया जाता है जहां नगर व आसपास के क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब लोग भी इसका फायदा उठाते हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal