समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| तहसील दुद्धी के अंतर्गत म्योरपुर व दुद्धी ब्लॉक के विभिन्न गांवों के पंचायतों की मतदाता सूची में नामों के परिवर्धन हेतु कुल अभी तक 22 लोगों ने दावें आये है |
उपरोक्त आशय की जानकारी साझा करते हुए सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि सूची में नामावली परिवर्धन हेतु प्रस्तुत इन दावों के विरुद्ध अगर किसी को कोई आपत्ति हो तो वह व्यक्ति साक्ष्यों के साथ दुद्धी स्थित अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में साक्ष्यों के साथ प्रस्तुत हो इसके बाद कोई कोई दावा अथवा आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा|निर्वाचक नामावली के सम्बंध में प्राप्त आवेदनों पर सुनवाई 6 अप्रैल को की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal