
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
तीन सौ रुपए प्रति कापी पैसा लेने का लगाया आरोप।
बभनी। विकास खंड के विकास खंड परिसर में पंचायत चुनाव को लेकर काफी भीड़-भाड़ लगी हुई है प्रत्याशियों के वोटरलिस्ट मिलने लगे हैं जिस बात को लेकर कुछ ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत पद के उम्मीदवार अपने-अपने गांवों के वोटरलिस्ट लेने में लगे हुए हैं वहीं ईकबाल खान मु.हुसैन संतोष गुप्ता देव कुमार यादव लालकेश कुशवाह समेत अन्य लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया बताया कि दो रुपए प्रति पेज के हिसाब से लिया जाना चाहिए वहीं किसी से दौ सौ और किसी से तीन सौ रुपए लिया जाने लगा जब इस मामले की जानकारी लेने की बात कही गई तो वहीं सफाईकर्मी पद पर कार्यरत श्रवण कुमार लोगों के साथ बहस करने लगे। जब इस मामले की जानकारी ग्राम विकास अधिकारी पंचायत राम दर्शन सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी हमें किसी ने नहीं दिया लेकिन यदि ऐसा हो रहा होगा तो आगे से ऐसा नहीं होगा और लोगों के पैसे भी वापस करा दिए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal