पहले ही दिन ग्राम प्रधान के 18 ,वार्ड सदस्य हेतु 5 व क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 3 नामांकन पत्र बिक ,सरगर्मी तेज

समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्र में सरगर्मी तेज हो गयी है विभिन्न गांवों में संभावित उम्मीदवार जी जान से प्रचार में जुट गए है ,आज से दुद्धी ब्लॉक मुख्यालय पर नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गयी है| विभिन्न पदों हेतु आज प्रथम दिन ही 26 नामांकन पत्र बिक्री किये है|
एडीओ पंचायत रविदत्त मिश्रा ने बताया कि वार्ड सदस्य हेतु आज 5 नामांकन फार्म की बिक्री हुई जिसमें रामप्रसाद पुत्र झरी निवासी गुलालझारिया,
रूप नारायण पुत्र शिवनारायण निवासी गुलालझारिया, हीरा सिंह पुत्र बुद्धन निवासी गुलालझारिया ,सुबाशो देवी पत्नी बहादुर निवासी गुलालझारिया ,लोली देवी पत्नी कल्लू निवासी धनौरा ने पर्चा खरीदा है|
क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु तीन नामांकन फार्म की बिक्री की गई है जिसमें महेंद्र प्रताप सिंह गुलालझारिया ,आले मुहहमद बघाडू , गीता देवी पत्नी सिकंदर निवासी अमवार ने खरीदा है|
वहीं प्रधान पद हेतु कुल 18 नामंकन पत्रों की बिक्री हुई ,जिसमें ज्ञान कुमारी देवी पति रामाशंकर निवासी महुअरिया ,हरिनारायण पुत्र रामप्रसाद निवासी रन्नू, दुर्गावती देवी पत्नी हरी नारायण निवासी रन्नू, बिंदु कुमार सुकुल निवासी डालापीपर ,
कुसुम देवी पत्नी विजय कुमार निवासी महुअरिया
,राजकुमार पुत्र सुरजमन निवासी डालापीपर,
सुनीता देवी पत्नी सुजीत निवासी हथवानी,
विनोद कुमार पुत्र सभापति निवासी गुलालझारिया
मंजुलता पत्नी जितेंद कुमार निवासी खजूरी,
जगमोहन पुत्र नन्दलाल निवासी करमडाड,
मंजू देवी पत्नी जगमोहन ,मुन्नालाल पुत्र मिश्रीलाल निवासी गुलालझारिया,सीता जायसवाल पत्नी निरंजन जायसवाल निवासी मल्देवा,सरिता देवी पत्नी नवल किशोर निवासी मल्देवा, उषा देवी पत्नी भोला सिंह निवासी डूमरडीहा, स्यरू निशा पत्नी अजहरतुल्लाह निवासी मल्देवा ,जवाहिर पुत्र बुधराम निवासी हथवानी ,त्रिभुवन यादव पिता लालचंद्र यादव निवासी गुलालझारिया ने आज पर्चा खरीदा है |
उन्होंने बताया कि वार्ड सदस्य पद के लिए आरक्षित वर्ग के लिए 75 रुपये वहीं
अनारक्षित वर्ग के लिए 150 रुपये शुल्क निर्धारित है ,क्षेत्र पंचायत सदस्य हेतु अनारक्षित वर्ग के लिए 300 व आरक्षित वर्ग के लिए 150 रुपये शुल्क निर्धारित है वहीं प्रधान पद हेतु अनारक्षित वर्ग के लिए 300 रुपये व आरक्षित वर्ग के लिए 150 रुपये शुल्क निर्धारित है| उन्होंने बताया कि कल से नियमित सुबह 8 बजे से 5 बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री ब्लॉक सभागार में कई जाएगी जिसके लिए अलग अलग पदों के लिए खिड़की बनाये गए हैं| 17 व 18 अप्रैल को विभिन्न उम्मीदवारों का नामांकन पत्रों का दाखिला लिया जायेगा|19 व 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी|21 अप्रैल को नामांकन वापस लिए जाएंगे|उसी दिन चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा| 29 अप्रैल को मतदान होगा |2 मई को प्रातः आठ बजे से मतगणना होगी |

Translate »