
-अनिल बेदाग़-
मुंबई : निकिता रावल जल्द ही अरशद वारसी और चंकी पांडे के साथ आगामी फिल्म रोटी कपड़ा और रोमांस में दिखाई देंगी। वह सुनहरे दिल वाली एक्ट्रेस हैं। निकिता रावल एक एनजीओ चलाती हैं जिसे आस्था फाउंडेशन कहा जाता है जिसने एड्स से पीड़ित 60 बच्चों को गोद लिया है। निकिता ने विभिन्न फिल्मों जैसे गरम मसाला, अम्मा की बोली, ब्लैक एंड व्हाइट इत्यादि में अभिनय किया है। उन्होंने अपने एनजीओ के साथ जबरदस्त काम किया है और उन्हें भारी सलामी दी है।
हमने इस बारे में निकिता से बात की और य उसने कहा है, “ये बच्चे मेरे बच्चों की तरह हैं। यह विचार तब आया जब मैंने कुछ बच्चों को एड्स से पीड़ित देखा और वे कितने असहाय थे। वे अपना मूल पाने के लिए संघर्ष करेंगे। मेरी रातों की नींद उड़ गई थी। मुझे उम्मीद है कि अधिक लोग आएंगे और इन बच्चों की मदद करेंगे। मेरे लिए जो कुछ भी है वह सब कुछ होना चाहिए जैसा कि यह स्टेज शो या कुछ भी हो। और फिल्म के बारे में मैं कह सकती हूं कि यह एक बहुत ही रोमांचक फिल्म है। हमें एक शानदार टीम मिली है। मुझे यकीन है कि दर्शकों को यह पसंद आएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal