सूचना के बाद भी नही पहुँच सका अग्निशमन विभागबेटी को दहेज देने वाला समान जल कर खाक ग्रामीणों की सूचना पर म्योरपुर पुलिस पहुच आग पर काबू पाने में जुटीम्योरपुर/पंकज सिंहम्योरपुर थाना क्षेत्र के परनी गांव में मंगलवार दोपहर में एकाएक जंगल में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया इस दौरान तेज हवा ने आग में घी डालने का काम किया तेज हवा के साथ आग रिहायसी इलाके में आ गयी जो दो घरों को अपने चपेट में ले लिया जबतक घर स्वामी कुछ कर पाता घर धू धू कर जलने लगा घर मे आग लगने से अफरा तफरी का माहौल हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी लालजीत यादव के घर मे आग ने ऐसा तांडव मचाया की खेत से काट कर लाई गई अरहर गेंहू,की फसल जल कर राख होने केसाथ घर मे रखा अनाज सहित 20 हजार रुपये भी जल गया राख हो गाए नि.ग्राम प्रधान मनोज यादव ने बताया कि आज दोपहर बाद एका एक जंगल की तरफ से बेकाबू आग के साथ तेज हवा आने से पूरे गांव में तबाही मचा दिया जिससे गांव के ही बृजमोहन पुत्र स्व.मोहन का तैयार फसल अरहर गेंहू,चना जल कर राख हो गया उन्होंने बताया कि बृजमोहन के बेटी की शादी अगले महीने में करना था दहेज का सामान खरीद कर घर मे रखा था जो जल कर खाक हो गया अगले महीने के 29 तारीख को शादी होनी थी बेटी की शादी के लिये एकएक रुपये जुटा कर दहेज देने के लिये किया गया था खरीदारी वही रामधनी पुत्र भगवान दास का गेंहू का फसल भी जल कर राख हो गया राम धनी ने बताया कि मैं करीब दो बिगहा में गेंहू का फसल लगाया था गेंहू का फसल जल जाने से मेरा बड़ा नुकसान हो गया वही ग्रामीणों की सूचना पर म्योरपुर पुलिस मौके पर पहुच आग पर काबू पाने में जुट गई थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि आग से किसी को कोई नुकशान नही हुआ है लोगो का घर व अनाज व जरूरी सामान की क्षति हुई है जिसकी सूचना तहसील प्रसासन को दे दी गयी है।सूचना के चार घण्टे बाद भी अग्निशमन विभाग मौके पर नही पहुच सका इससे ग्रामीणों में आक्रोश ब्याप्त है।