वैनी/सोनभद्र ( सुनील शुक्ला )
रायपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नन्दना के टोला दुल्हपुर के चमार बस्ती में शुक्रवार के रात्रि 10 बजे के लगभग बिजली के खम्भा से तार सर्किट से आग लग गयी जिससे घर में रखा हुआ सारा सामान जल कर राख हो गई। बताया गया कि राममूरत पुत्र राजाराम चमार निवासी दुल्लहपुर के मडहे के घर में रात्रि के 10 बजे के लगभग बीजली के तार सर्किट से आग लग जाने के कारण घर का सारा सामान जल कर राख हो गया।

जिसमें 5 कुंतल चावल दाल खाने के सारे सामग्री कपड़ा बिस्तर इनवर्टर लड़की के सादी के लिए समान के लिये घर मे 15000 हजार रुपया नगद था ओ भी जलकर राख हो गया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal