पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
*प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग दीपक कुमार ने आयुक्त वाराणसी मण्डल दीपक अग्रवाल, उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण सुश्री ईशा दुहन, सचिव डा. सुनील कुमार वर्मा एवं नगर नियोजक मनोज कुमार एवं अन्य अधिकारियों के साथ वाराणसी में लाईट मेट्रो एवं रोप वे हेतु प्रस्तावित अलाइनमेंट का किया स्थल निरीक्षण*
आज दिनांक 26.03.2021 को *प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग श्री दीपक कुमार ने आयुक्त वाराणसी मण्डल श्री दीपक अग्रवाल, उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण सुश्री ईशा दुहन, सचिव डा. सुनील कुमार वर्मा एवं नगर नियोजक श्री मनोज कुमार एवं अन्य अधिकारियों के साथ वाराणसी में लाईट मेट्रो एवं रोप वे हेतु प्रस्तावित अलाइनमेंट का किया स्थल निरीक्षण* किया गया।
लाईट मेट्रो हेतु बीएचयू से भेल के मध्य 16 किमी लंबे अलाइनमेंट के मध्य प्रस्तावित 15 स्टेशनों एवं गोदोलिया से रथयात्रा एवं रथयात्रा से कैंट स्टेशन के मध्य प्रस्तावित रोप वे अलाइनमेंट के स्थलीय निरीक्षण के दौरान वास्तविक फिजिबिलिटी पर व्यापक विचार विमर्श किया गया ।