
*मीडिया अपडेट: पंचायत चुनाव तैयारी बैठक पूर्वी ज़ोन 3*
पंचायत चुनावों को मजबूती से पूर्वी जोन 3 में लड़ेगी कांग्रेस।
पूर्वी ज़ोन 3 में लखनऊ मंडल और बलरामपुर मंडल के 11 जिले शामिल।
कानपुर, कानपुर देहात, लखनऊ , हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर, बहराइच, उन्नाव, श्रावस्ती, बलरामपुर सहित गोंडा आदि 11 ज़िलों पर हुआ मंथन
11 जिलों के 500 से अधिक जिला पंचायत सीटों पर चुनावी रणनीति पर गहन चर्चा
बैठक में राष्ट्रीय सचिव ज़ुबैर खान उपस्थित रहे ।
मीटिंग का संचालन संगठन सचिव डॉ संजीव शर्मा ने किया।
बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व सांसद प्रभारी छत्तीसगढ़ श्री पी एल पुनिया ने किया।
पूर्वी ज़ोन 3 के सभी प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित
ज़ोन के सभी जिला अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष सहित फ्रंटल और विभागों के चेयरमैन ने साझा किया स्थानीय रणनीति।
बैठक में राष्ट्रीय सचिव ज़ुबैर खान , पूर्व सांसद पी एल पुनिया, विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह, पूर्व सांसद कमल किशोर कमांडो, पूर्व सांसद विनय पांडेय, पूर्व सांसद जफर अली नकवी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पुर मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व राष्ट्रीय सचिव अब्दुल मन्नान, प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक सोहैल अंसारी, जोन 3 प्रभारी महासचिव सैफ अली नकवी, सचिव रमेश शुक्ल, मनोज तिवारी, ज्ञानेश शुक्ला, जीतलाल सरोज कुमुद गंगवार अंशु तिवारी, किसान कांग्रेस मध्य जोन अध्यक्ष तरुण पटेल, विक्रम पांडेय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal