सोनभद्र। शहीद स्थल प्रबंधन ट्रस्ट करारी के तत्वावधान में
अमर शहीद सुखदेव, राजगुरु, भगत सिंह के बलिदान दिवस के उपलक्ष में स्थापित प्रतिमा नेताजी सुभाष चंद्र बोस भगत सिंह व आजाद की प्रतिमा के समक्ष कवि गोष्ठी विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया,
जिसमें सभी साहित्यकारों को लेखनी पुस्तिका अंगवस्त्रम के साथ सम्मानित किया गया। साथ ही अमरनाथ अजेय की साहित्यिक कृति धूप लौट आने तक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार अजय शेखर ने किया।
मुख्य अतिथि जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र पहन रहे। विशिष्ट अतिथिगण रामनाथ शिवेंद्र, पारसनाथ मिश्र,मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी, सुशील राही व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित ओम प्रकाश त्रिपाठी थे। संचालन राष्ट्रीय कवि जगदीश पंथी ने किया। कार्यक्रम में पीके त्रिपाठी, कभी गढ़ सूरदास जी, विजय विनीत, राकेश मिश्रा, अशोक तिवारी, लेखपाल दिवाकर दुबे ने अशोक तिवारी एडवोकेट, हरिराम सोनी, अब्दुल हाई, सुनील तिवारी आकाशवाणी ओबरा, राकेश राय, जयश्री राय, देवनाथ मौर्य आदि ने काव्य पाठ कर एक से बढ़कर एक वीर रस, श्रृंगार के गीत, गजल, हास्य व्यंग के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिए।
उक्त कार्यक्रम में बार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश दुबे, सुरेंद्र कुमार पांडे एडवोकेट, हरिशंकर तिवारी, पूर्व लेखपाल वेद मणि त्रिपाठी, बृज मोहन तिवारी, फारुख अली का सरस्वत अभिनंदन किया गया इस अवसर पर ठाकुर कुशवाहा, रामलाल मौर्य, विनोद मौर्य, फरीद अहमद, बृजकिशोर देव आदि रहे। कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा आभार ज्ञापन आयोजक प्रदीप तिवारी ने करके सभी को नमन किए ।