मिशन व्यापारी कल्याण कार्यक्रम में प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये गए रिफॉर्म, परफॉर्म तथा ट्रांसफॉर्म कार्यो से लोगो को अवगत कराया गया

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

*

*वाराणसी 21 मार्च, 2021(सू0वि0)।* उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये गए रिफॉर्म, परफॉर्म तथा ट्रांसफॉर्म कार्यो से जनसामान्य को अवगत कराने हेतु आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमो की श्रृंखला में रविवार को उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल की अध्यक्षता में उपायुक्त उद्योग परिसर लहरतारा कार्यालय परिसर में मिशन व्यापारी कल्याण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में उद्योग विभाग, डूडा, खादी बोर्ड, खादी आयोग, नगर निगम विभाग की संचालित योजनाओं के 80 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र, टूलकिट इत्यादि वितरित किये गए। सम्बंधित विभागों के लगाए गए स्टालों का मंत्री द्वारा अवलोकन करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया।कार्यक्रम में संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश सिंह, उपायुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार, पीओ डूडा जया सिंह, नगर निगम के अधिकारी गण एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी विद्या शंकर राय इत्यादि एवं लाभार्थी उपस्थित थे।

Translate »