–

अनिल बेदाग़-
मुंबई : अभिनेत्री आकांक्षा सिंह बैक-टू-बैक परियोजनाओं में व्यस्त हैं और यह उनके व्यस्त यात्रा के कार्यक्रम से स्पष्ट है। अभिनेत्री बॉलीवुड और दक्षिण फिल्मों में अपनी शूटिंग प्रतिबद्धताओं और ओटीटी प्लेटफार्मों के लिए देश के विभिन्न शहरों का चक्कर लगा रही है।
सूत्र का कहना है, “आकांक्षा विभिन्न परियोजनाओं के लिए चेन्नई से जयपुर फिर जयपुर से हैदराबाद तक की यात्रा कर रही है। वह मुंबई में फ़िल्म मेडे की शूटिंग कर रही थीं , उसके बाद हॉटस्टार वेब सीरीज़ की शूटिंग के लिए जैसलमेर गयी। इसके बाद वह अपने दक्षिण प्रोजेक्ट के लिए हैदराबाद गई। वहां से वे अपने एक काम के लिए जल्द ही विशाखापत्तनम जाएगी।
आकांक्षा लगातार यात्रा कर रही है और अगले कुछ दिनों के लिए उनका यात्रा यही कार्यक्रम रहने वाला है।” आकांक्षा को ऐसे समर्पित कलाकार के रूप में जाना जाता है। हाल ही में उनके पैर में चोट लगने के बावजूद उन्होंने शूटिंग जारी रखी थी। सूत्र ने कहा, ” उन्हे अपने काम से प्यार है और इसलिए वह थकती नहीं है।”
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal