बीआरसी, दुद्धी में हुआ NCERT द्वारा प्रायोजित छः दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का शुभारंभ

समर जायसवाल

दुद्धी- 15 मार्च,सोमवार को बीआरसी, दुद्धी में NCERT के तत्वावधान कक्षा 1 के लिए हिंदी,अंग्रेजी और गणित में छः दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राजकुमार अग्रहरि (चेयरमैन, दुद्धी) ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षण विधा में नवीनता और प्रयोगधर्मिता को बढ़ावा देना होता है।हमें खुशी है कि आज दुद्धी जैसे अति पिछड़े ब्लॉक में भी बेसिक शिक्षकों ने अपने नवाचारों से बच्चों में शिक्षा के प्रति ललक पैदा की है।विशिष्ट अतिथि श्री आलोक कुमार यादव ने कहा कि शासन के मंशानुरूप शिक्षण संवर्धन हेतु उक्त प्रशिक्षण कराया जा रहा है।यह प्रशिक्षण हर विद्यालय से एक अनुभवी या सक्रिय शिक्षक को कराया जा रहा है।इसका फायदा पूरे विद्यालय को मिलेगा।इस बार NCERT की पुस्तकें चलेंगी।सभी प्रशिक्षुओं से यह आशा की जाती है कि प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात वे अपने विद्यालय में भी नवीन गतिविधियों को शामिल करेंगे।

प्रशिक्षण के ट्रेनर दयाशंकर, केआरपी रामरक्षा, अनुराग,अविनाश कुमार गुप्ता आदि ने कहा कि उक्त प्रशिक्षण के द्वारा शिक्षक शिक्षण के नवीन कौशलों एवं गतिविधियों से रूबरू होंगे।तत्पश्चात ये शिक्षण कौशल वे विद्यार्थियों में हस्तांतरित करेंगे जिससे शिक्षण में रोचकता आएगी।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक शकील अहमद, सदानन्द मिश्र,देवमुनि, रविकांत पाण्डेय,अरुण राय,संजय कुमार,राकेश पाण्डेय,धीरज यादव,राजेश कुमार,रेनू कन्नौजिया,वर्षा रानी,मधु रानी,पीयूष, लल्लूराम आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन अविनाश गुप्ता ने किया।

Translate »