उपजिलाधिकारी ने किया प्राथमिक विद्यालय कुदरी का निरीक्षण

समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| उपजिलाधिकारी रमेश कुमार ने आज शिक्षाक्षेत्र दुद्धी के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कुदरी का निरीक्षण किया जहां उन्होंने बच्चों की अधिगम स्तर को जानने के लिए अध्यापकों की भांति बच्चों से समन्वय बनाकर उन्होंने सवाल पूछा| विद्यालय में कायाकल्प को लेकर 14 बिंदु पर आधारित मानकों के स्तर का परीक्षण किया|
बच्चों का अधिगम स्तर बढ़ाने लिए अध्यापकों को निर्देशित किया वहीं विद्यालय की साफ सफाई का भी समुचित ध्यान रखा जाए|
उपजिलाधिकारी ने बताया कि विद्यालय में मध्याह्न भोजन 10 बच्चों के लिए बन रहा था। विद्यालय में सभी 3 अध्यापक उपस्थित रहे तथा 2 रसोईयां भी उपस्थित मिली ।
इस मौके पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक शशिकांत गौर, सहायक अध्यापक गौरव सिंह भदौरिया ,शिक्षामित्र परमेश्वर तथा रसोईया लक्ष्मीनिया और सावित्री देवी
मौजूद रहे|उधर एकाएक एसडीएम के धमकने से विद्यालय सहित आस पास के विद्यालयों में हड़कंप मच गया|

Translate »