महिला स्वास्थ्य एवं खुशहाली के लिये खेल जरूरी* – *श्रीमती संगीता सिन्हा

*एनसीएल में महिला बैडमिंटन व टेबल टेनिस प्रतियोगिता हुई सम्पन्न*

एनसीएल की वार्षिक महिला बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन एनसीएल मुख्यालय के केंद्रीय उत्खनन प्रशिक्षण संस्थान (सीईटीआई) परिसर स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में संपन्न हुआ |
*एनसीएल महिला बैडमिंटन के खिताब पर जयंत ने किया कब्जा*

महिला बैडमिंटन के फाइनल मैच में जयंत एवं निगाही के बीच रोमांचक मुक़ाबला हुआ जिसमें जयंत की टीम ने बाजी मारी एवं वार्षिक खिताब पर कब्जा किया |
प्रतियोगिता में जयंत की टीम में श्रीमती नीलम पवार, श्रीमती नेहा सिंह, श्रीमती विनीता पंडित व श्रीमती निकिताशो तथा निगाही की टीम में श्रीमती मनीषा ,श्रीमती ज्योति,श्रीमती रीता व श्रीमती अनीता शामिल रहीं |

प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर कृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती संगीता सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि एवं उपाध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी दुबे बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुईं ।
अपने उद्बोधन में श्रीमती सिन्हा ने सभी विजेता एवं उपविजेता टीमों को बधाई दी तथा शानदार खेल का प्रदर्शन करने के लिए सभी खिलाड़ियों की सराहना की । श्रीमती सिन्हा ने इस बार की प्रतियोगिता में नई प्रतिभाओं को मौका देने पर हर्ष व्यक्त किया तथा खेल को महिला स्वास्थ्य, खुशहाली एवं सशक्तिकरण का सशक्त साधन बताया ।
श्रीमती सिन्हा ने शरीर व मन स्वस्थ रखने के लिये खेल को सबसे बेहतर विकल्प बताया एवं सभी महिलाओं से आह्वान किया कि अपने मनपसंद खेल को अपनी दिनचर्या में शामिल करें | उन्होंने कहा कि महिलायेँ परिवार व बाहर दोनों ही जिम्मेदारियों में बेहतर सामंजस्य स्थापित करती हैं जिसके लिए उनका स्वस्थ रहना अत्यधिक महत्वपूर्ण है |

*टेबल टेनिस में हुए एकल व युगल मुक़ाबले*
टेबल टेनिस प्रतियोगिता का फाइनल मैच शनिवार को निगाही में सम्पन्न हुआ । टीटी(एकल)प्रतियोगिता का फाइनल मैच श्रीमती सुजाता (निगाही) एवं श्रीमती संगीता शुक्ला( जयंत) के बीच खेला गया जिसमें श्रीमती संगीता शुक्ला ने जीत दर्ज की | साथ ही टेबल टेनिस (युगल)प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच श्रीमती रोज़ी व श्रीमती संगीता शुक्ला (जयंत) और श्रीमती निधी व श्रीमती आर भारती (दुधीचुआ) के बीच खेला गया जिसमें दुधीचुआ की टीम विजयी रही |

*महिला बैडमिंटन (एकल) में डॉ. मोनिका ने मारी बाज़ी*
महिला ओपन सिंगल खिताब के लिए बीना क्षेत्र की डॉ मोनिका तथा जयंत क्षेत्र की श्रीमती रेखा सिंह के बीच कांटे की टक्कर हुई जिसमें डॉ मोनिका ने खिताब पर कब्जा किया ।
इस प्रतियोगिता के दौरान बैडमिंटन में कुल 13 टीमों ने तथा टेबल टेनिस में 12 टीमों ने भाग लिया । सभी टीमों को कुल 4 पूल में बांटा गया था । प्रतियोगिता के दौरान सभी मैच निगाही, जयंत, कृष्णशिला व एनसीएल मुख्यालय में खेले गए ।
पूरी प्रतियोगिता के दौरान एनसीएल की 60 से अधिक महिलाओं ने 180 से अधिक मैच खेले ।
गौरतलब है कि एनसीएल में गृहणियों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य, खुशहाली व सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए प्रतिवर्ष अनेक खेल कूद प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है ।

Translate »