म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर विकास खण्ड के कांचन गांव में रविवार दोपहर 2 बजे बहुजन समाज पार्टी दुद्धी विधानसभा की समीक्षा बैठक संपूर्ण हुई जिस के मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी माननीय सुबोध राम जी एवं विशिष्ट अतिथि मिर्जापुर मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी माननीय बी सागर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक माननीय सत्यनारायण जैसल एवं कार्यक्रम का संचालन मिर्जापुर मंडल के सेक्टर प्रभारी रामविचार गौतम नेकी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान काचन खुद्दुस प्रधान ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सोनभद्र आदिवासी नेता कमलेश गोंडजी ने कहा कि आदिवासियों का विकास माननीय बहन कुमारी मायावती जी ही कर सकती है एवं कार्यक्रम को विधानसभा अध्यक्ष दुद्धी देव साए गौड़ ने संबोधित किया विधानसभा उपाध्यक्ष राजू गुप्ता ने कहा कि
सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की तर्ज पर माननीय बहन जी ही सरकार चला सकती है डॉक्टर माधव सिंह गौड ने कहा कि हम आदिवासी युवा मिलकर के 2022 में माननीय बहन कुमारी मायावती जी को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाएंगे और सर्व समाज का कल्याण कर आएंगे कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहनलाल पनिका जी ने मंच को संबोधित किया दुद्धी विधानसभा प्रभारी एवं जिला सचिव सत्य प्रकाश पंखा ने पांचवी बार बहन जी की सरकार बनने का आह्वान किया उन्होंने बताया कि हम सब एक साथ होकर के 2022 में सरकार बनानी है कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सुभाष खरवार धीरेंद्र खरवार पूर्व प्रधान करहिया राजेंद्र गोंड जी पूर्व प्रधान रामकेश गौड़ जी जिला पंचायत सदस्य बाबूलाल पनिका जी विधानसभा प्रभारी राजेश धोतिया जी पूर्व प्रधान बरवे रामविलास जी सेक्टर अध्यक्ष संदीप भारती जी दीनदयाल प्रजापति जी उत्कर्ष गुप्ता जी श्याम बिहारी जी बामसेफ के जिला संयोजक परमेश्वर भारती जी दिनेश गौतम जी राम लखन भारती जी बरकत खान जी मिशन काशीराम के जिलाध्यक्ष आलोक कुमार जी विधानसभा महासचिव त्रिभुवन राम जी राकेश रावत जी लालबाबू भारती जी धर्मेंद्र भारती जी आदि सैकड़ों लोग कार्यक्रम में शामिल हुए और पंचायत चुनाव दमदारीसे लड़ने का संकल्प लिया