संजय सिंह/दिनेश गुप्ता
सोनभद्र। सदर कोतवाली पुलिस ने सगे तीन भाइयों समेत चार के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई घायल रामलाल की तहरीर पर हुई है। बुधवार को पुलिस मामले की जांच करने में जुटी रही।
पुलिस के मुताबिक आठ मार्च को चुर्क पुलिस चौकी क्षेत्र के मुसही गांव में मवेशी चराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। मनबढ़ों ने लाठी-डंडे से एक परिवार के कई सदस्यों को पीट कर जख्मी कर दिया था। मुसही निवासी घायल रामलाल का कहना है कि उसके खेत में रौप निवासी बच्चा यादव, उनके भाई नत्थू यादव, कवलू यादव व एक अज्ञात व्यक्ति गाय, भैंस चरा रहे थे। उसने मवेशियों को चराने से मना किया तो वे लोग गाली-गलौज करते हुए उसे और उसके परिवार के सदस्य रामचन्दर, सनी कुमार, वाठे प्रसाद, दुलारी देवी, लीलावती देवी, रोशनी, समेत नौ लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद सभी हमलावर फरार हो गए। घायलों ने कोतवाली पुलिस को घटना की तहरीर दी। चुर्क चौकी इंचार्ज दिग्विजय सिंह ने बताया कि घायल रामलाल की तहरीर पर तीन सगे भाई व एक अज्ञात के खिलाफ मारपीट और एससी/एसटी का मुकदमा दर्ज कर कर जांच की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal