ऊर्जा राज्यमंत्री से मिले अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर लव वर्मा

सोनभद्र।अनपरा दौरे पर आये उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल से अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी लव वर्मा अनपरा तापीय परियोजना के अतिथिगृह में अपनी समस्या को लेकर मिले और उनसे अपनी समस्या को अवगत कराया । लव वर्मा ने ऊर्जा राज्यमंत्री को बताया कि वो पिछले 6 वर्षों से रोजगार के लिए गुहार लगा रहे लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला । सांसद,विधायक, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी से मिले जहां इन सभी ने अपने स्तर से औदौगिक इकाइयों को पत्र लिखा हुआ है । जिस प्रकार सामान्य खिलाड़ियों को खेल कोटे से रोजगार मुहैया कराया जाता है उसी प्रकार दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी को भी उनकी योग्यतानुसार सरकार रोजगार दे जिससे कि दिव्यांग खिलाड़ी देश के लिए खेलता रहे । ऊर्जा राज्यमंत्री ने लव वर्मा का पत्रक लेकर उन्हें पूरा विश्वास दिलाया कि वो जल्द इस पर उच्चस्तरीय कार्यवाही करेंगे ।

Translate »