जूनियर इंजीनियर्स संगठन, अनपरा की कार्यकारिणी  राज्य उर्जा मंत्री को ज्ञापन सौंपी।

सोनभद्र। उ0प्र0 सरकार के राज्य मंत्री ऊर्जा विभाग से रमाशंकर पटेल का अनपरा तापीय परियोजना अनपरा, सोनभद्र में प्रथम आगमन पर राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन, उ0प्र0 शाखा-अनपरा के समस्त सदस्य अनपरा तापीय परियोजना के दामिनी गेस्ट हाउस में एक शिष्टाचार मुलाकात में मंत्री जी को बुके देकर हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया, इस विश्वास के साथ कि आपके कुशल मार्गदर्शन में ऊर्जा विभाग नये कीर्तिमान हासिल करेगा। अध्यक्ष इ0 हरिशंकर चौधरी, सचिव इं0 सत्यम यादव जी एवं उपमहासचिव (उनिलि) इं0 अनूप वर्मा जी ने संगठन की ओर से ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल जी को आश्वस्त किया कि उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरुप, उत्पादन निगम की परियोजनाओं के उच्चतम पी0एल0एफ0 निष्पादन हेतु निगम का प्रत्येक अवर अभियन्ता/प्रोन्नत सहायक अभियन्ता पूरी लगन एवं निष्ठा से कार्य करने हेतु कटिबद्ध है। पूर्व में भी अनपरा तापीय परियोजना ने उच्चतम पी0एल0एफ0 उत्पादित कर कई किर्तीमान स्थापित कर चुका है एवं राष्ट्रपति पुरस्कार भी प्राप्त कर चुका है।

जूनियर इंजीनियर्स संगठन, शाखा-अनपरा की कार्यकारिणी माननीय राज्य उर्जा मंत्री जी से शिष्टाचार मुलाकात के दौरान संवर्ग के ज्वलन्त समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि संगठन आपका ध्यान उत्पादन निगम की परियोजनाओं से सम्बंधित सुझावों तथा इस सुदूर परियोजना के चिकित्सा, सुरक्षा व संवर्ग की समस्यायो/माँगो पर आकृष्ट कराना चाहता है एवं आपसे यह अपेक्षा करता है कि कार्मिको एवं जनहित में आपके द्वारा निम्न मुद्दों के समाधान हेतु आपकी व्यापक पहल से हम सभी को सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। संगठन संवर्ग के ज्वलन्त समस्याओं के निराकरण हेतु माननीय मंत्री जी को अपनी माँगां का ज्ञापन सौंपा। संगठन स्थानीय विधायक माननीय संजीव गौड़ जी से ज्ञापन पर विस्तृत चर्चा करते हुए विधायक जी को भी ज्ञापन की एक प्रति सौंपी। जिसमें हमारी प्रमुख माँगें निम्नलिखित है :-
उत्पादन निगम की मशीनों का निवारक रखरखाव निर्धारित कर ससमय अनुरक्षण कार्य को सम्पादित कराया जाय।
गुणवत्तापूर्ण स्पेयर्स का क्रय ससमय किया जाय, जिससे अनुरक्षण कार्य ससमय सम्पादित हो सकें।
वाराणसी से सूदूर अनपरा तापीय परियोजना में चिकित्सा सुविधा की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए, अनपरा परियोजना चिकित्सालय में विषेशज्ञ के क्र्रम में ह्रदय रोग, स्त्री रोग, शल्य चिकित्सा तथा निश्चेतना विशेषज्ञ के साथ ही अन्य पैरामेडीकल स्टाफ की तैनाती, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, नयी एम्बुलेन्स (रुग्ण-यान) प्रदान कराते हुये वार्डो का नवीनीकरण /सुसज्जतीकरण कराने की कृपा करें।
एनटीपीसी की भॉति निगम में भी, समस्त परियोजनाकर्मियों एवं उनके आश्रितों को निगम के समस्त मान्यताप्राप्त अस्पतालों में कैशलेस चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करायी जाय।
संयुक्त चिकित्सालय डिबुलगंज, सोनभद्र का नवीनीकरण कर पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती करायी जाय।
सूदूर क्षेत्र अनपरा में नये राजकीय इंजीनियरिंग कालेज एवं मेडिकल कालेज की स्थापना करायी जाय।
कालोनी में अवांछित तत्वो के प्रवेश पर रोक लगाये जाने हेतु कालोनी सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए कालोनी के चारों तरफ के बाउन्ड्रीवाल का उच्चीकरण कराते हुये कर्सेन्टिना क्वायल लगवाये जाय की सुरक्षा व्यवस्था को पारीछा तापीय परियोजना की भाँति केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सी0आई0एस0एफ0) को प्रदान की जाय।
संगठन के सदस्यों की वेतन विसंगति एवं अति आवश्यक मॉगें
अवर अभियन्ता संवर्ग को 09, 14 एवं 19 वर्षो पर क्रमशः प्रथम ए0सी0पी0 सहायक अभियन्ता का वेतनमान (लेवल -11 रु 56100.00) द्वितीय ए0सी0पी0 अधिशाशी अभियन्ता का वेतनमान (लेवल -12 रु 67700.00) तथा तृतीय ए0सी0पी0 अधीक्षण अभियन्ता का वेतनमान (लेवल -13 रु0 131100.00) प्रदान कराया जाय।
उत्पादन निगम में मिलने वाले समस्त भत्तों का पुनरीक्षण 7वें वेतन आयोग के अनुरूप कराया जाय।
उत्पादन निगम में विशेष मशीनों पर कार्यरत तकनीकी संवर्ग को अन्य संस्थाओं मे प्रचलित स्थानान्तरण नीति से मुक्त रखा जाय, जिससे विषेश मशीनों पर तकनीकी संवर्ग अधिकतम दक्षता एवं कुशलतापूर्वक कार्य कर सके।
मंत्री जी नें संगठन को आश्वस्त किया कि आप लोगों की सारी समस्याओं पर गम्भीरता पूर्वक विचार कर सभी जायज माँगों के निराकरण हेतु सरकार का पूर्ण प्रयास रहेगा। माननीय मंत्री जी नें यह भी कहा कि अपनी ऊर्जा को उच्चतम पी0एल0एफ0 का लक्ष्य प्राप्त करनें में लगायें। स्थानीय विधायक माननीय संजीव गौड़ जी नें भी हमारी माँगों को ध्यानपूर्वक सुना एवं इस पर यथासंभव निराकरण हेतु सरकार के समक्ष रखी जानें की बात कही। माननीय मंत्री जी को ज्ञापन सौपते समय परियोजना कार्यकारिणी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं0 आशुतोष द्विवेदी, प्रचार सचिव, इं0 मनोज पाल, मीडिया प्रभारी इं0 सुरेश सिंह, इं0 लोकपति तिवारी, इं0 सचिन कन्नौजिया, इं0 भरत सिंह, इं0 दिवाकर सिंह, इं0 के0के0 सिंह, इं0 दिलीप सिंह, आदि उपस्थित रहे।

Translate »