
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज सोनभद्र
विंढमगंज सोनभद्र विकासखंड दूध्दि के अंतर्गत ग्राम पंचायत बूटबेढवा में पंचायत भवन के पास नवनिर्मित महिला सामुदायिक शौचालय का शुभारंभ आज मौके पर पहुंचे खंड विकास अधिकारी दुद्धी ने महिला समूह को फीता काटकर सौंपा
गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वपूर्ण योजना महिला सामुदायिक शौचालय हर ग्राम पंचायत में बनाया गया है जिसके तहत आज बुटबेढवा ग्राम पंचायत के पंचायत भवन के पास नव निर्मित महिला सामुदायिक शौचालय को ग्रामीणों के विशेष जोर पर आज खंड विकास अधिकारी दुद्धी अनिल कुमार वर्मा ने दोपहर में सामुदायिक शौचालय के पास पहुंच फीता काटकर शिव गुरु आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष इंदु देवी को सौंपा व खंड विकास अधिकारी ने उक्त समूह के अध्यक्ष इंदु देवी को बताते हुए कहा कि आज से इस सामुदायिक शौचालय की देखरेख की संपूर्ण जिम्मेदारी आपकी समुह की है आप समय-समय पर प्रतिदिन सामुदायिक शौचालय को खोला करेंगी व सुंदर व स्वच्छ बना कर रखेंगी इसमें शौच हेतु आनेवाले से किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं है आप को मानदेय के रूप में शासन के द्वारा जो धन आएंगे आपके इस समूह में आएंगे इस मौके पर एडीओ कोआपरेटिव संतोष राय, ग्राम प्रधान पवन कुमार रजक, सचिव राघवेंद्र व अरशद सहित ग्राम पंचायत सदस्य नंदकिशोर गुप्ता के साथ-साथ आकृति महिला ग्राम संगठन के वीओ बुक कीपर रूपा गुप्ता समूह सखी सीमा देवी सहित दर्जनों ग्रामीण मौके पर मौजूद थे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal