बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी।शनिवार की दोपहर बिंध्याचल मंडल के मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा व डी आई जी पीयूष श्रीवास्तव ने कार्यक्रम स्थल पर पहुँच कर तैयारियों का जायजा लिया।
सेवाकुंज आश्रम के नव निर्मित अंत्योदय कक्ष में पहुचे अधिकारी द्वय ने सर्वप्रथम आयोजकों से मिलकर कार्यक्रम की जानकारी लिया और आश्रम परिसर में बनाये गये हैलीपैड,व महामहिम द्वारा उद्घाटन होने वाले बनवासी विद्यापीठ,वरुणोदय
छात्रावास,अंत्योदय छात्रावास, सबरी भोजनालय का बारीकी से निरीक्षण किया। तथा राज्य सभा सांसद रहते हुए राष्ट्रपति द्वारा दो कमरे का बनाये गये शिशु भारती छात्रा वास् को भी देखा।
मण्डलायुक्त श्री मिश्रा ने अंत्योदय छात्रावास में उपस्थित निर्माण कर रही कम्पनी के अधिकारियों से कहा कि महामहिम के कार्यक्रम में उनके साथ लगभग दश ब्यक्ति रहेंगे जिन्हें बैठने के लिए सोशल डिस्टेंसिग में ब्यवस्था किया जाय।सेवा समर्पण संस्थान के प्रांत सह संगठन मंत्री आनंद जी ने बताया कि महामहिम राष्ट्रपति हैलीपैड से सीधे अंत्योदय
छात्रावास आयेंगे फिर वरुणोदय छात्रावास, सबरी भोजनालय ,का लोकार्पण करेंगे तत्पश्चात तीरंदाजी हाल को देखेंगे राष्ट्रपति पूर्व में राज्य सभा संसद रहते हुए अपने द्वारा बनवाये गये शिशु भारती छात्रावास जायेंगे।सारी जानकारी लेने के बाद मण्डलायुक्त लोक निर्माण बिभाग के गेस्ट हाउस चले गये जहाँ से अपने गंतब्य को रवाना हो गये मण्डलायुक्त के साथ
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह,पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह जिला विकास अधिकारी राम बाबू त्रिपाठी ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नेम सिंह सी ओ दूधी राम आशीष यादव सहित राज्य सभा सांसद राम सकल,सेवाकुंज आश्रम के अध्यक्ष बीरेंद्र नारायण शुक्ल,केंद्र प्रमुख कृष्ण गोपाल उपस्थित थे।