
सोनभद्र।एनटीपीसी सिंगरौली में नुक्कड़ नाटक का समापन
एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा, नेशनल सुरक्षा सप्ताह में तीन दिन तक नुक्कड़ नाटक के आयोजन का समापन हुआ । यह नाटक शांति निकेतन जन सेवा समिति, वाराणसी की टीम की द्वारा प्रस्तुत की किया जा रहा है। नूक्काड नाटक का कार्यक्रम मानव सनसाधान के राजभाषा विभाग के सोजनये से कराया जा रहा था ।
ये नाटक 1 मार्च से 3 मार्च तक काराए गया । इस नाटक का उदयेश प्लांट और आस पास के ग्रामीण लोगो में सुरक्षा के प्रति जागरूकता फेलाने के लिए किया जा रह था।
इस नाटक का विषय “जीवन अनमोल है” , जिसमे हर तरह की सुरक्षा , जैसे सड़क सुरक्षा, प्लांट में सुरक्षा, एवं कोरोना से बचने के तरीको पर गंभीर रूप से ध्यान दिया गया।
नुकड़ नाटक केआखरी दिन ऑपरेशन, प्लांट सिविल, ऐश विभाग एवं ग्रामीण क्षेत्र में कराया गया।
इस तीन के कार्यक्रम में 12 महत्वपूरण जगहो को शामिल किया गया है जैसे सैनिटेशन विभाग, ई डी सी, टाउनशिप, इत्यादि। इस नुक्कड़ नाटक के जरिये 10 हज़ार लोगो से सीधे जुडने का प्रयास है। आज के मुख्य थे।
सभी दर्शको ने नाटक का खूब आनंद लिए एवं ज़ोर दार तालियो के साथ कलाकारों का होसला बढ़ाया।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal