समर जायसवाल-
दुद्धी/ सोनभद्र| स्थानीय क़स्बे से सटे मल्देवा गांव में संगीतमयी श्रीराम कथा में वृंदावन धाम से पधारे पंडित श्री दिलीप कृष्ण भारद्वाज महाराज के मुखारबिन्दु से भक्तिमयी संगीत संध्या से ओतप्रोत श्री राम कथा में कहा कि मर्मस्पर्शी सनातन संस्कृति के संवाहक हम सभी के आदर्श मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम कथा में प्रभु किस पर कब रिझेंगे पता नहीं प्रभु का तिरस्कार करने वाला व्यक्ति भी प्रभु का दीवाना हो जाता है, किस पर उनकी महिमा कब बरसे यह तो प्रभु की माया है के साथ शानदार भक्ति गीत – न जाने कौन से गुण पर दयानिधि रीझ जाते हैं, यही सब संत कहते हैं यही सब संत गाते हैं,,— व राम नाम का मोती बिखराऊं गली गली, ले लो रे प्रभु राम का प्याला शोर मचाऊं गली गली भक्ति गीत शानदार वाद्य यंत्रों बांसुरी की मधुर धुन, तबला हारमोनियम, ढोलक, झाझ के बीच गाया गया| जाकी रही भावना जैसी हरि मूरत देखी तिन तैसी, श्री कृष्ण भगवान द्वारा जरासंध महाराज के कारण रणछोड़ दास भगवान श्री कृष्ण को कहा गया, अंत में भीम के हाथों जरासंध जी का बध भगवान के इशारों पर किया गया का वृत्तांत सुनाया, समय का अनुशासन जीवन में अनिवार्य रूप से होना चाहिए के मुद्दों पर भी प्रकाश श्री राम कथा में महाराज जी द्वारा डाला गया, धन दौलत के दीवानों सुन लो धन दौलत का मान यही पड़ा रह जाएगा , अधर्म से अर्जित संपत्ति के घरों में नारी शक्ति महिलाओं, बहुओं का अपमान होता है रात में बोतलें चलती हैं और मांस भक्षी लोग भौतिकवादी चकाचौंध में अपने घरों में दुर्गुणों का बसेरा कर लेते हैं, साथ ही महाराज द्वारा अनैतिक रूप से कमाई धनों से बच्चों के शैक्षिक नकल आदि शिक्षा दिलाकर परवरिश किए जाने पर भी कटाक्ष किया गया ऐसे ही बच्चे माता-पिता का सम्मान नहीं करते और अंत में शरीर थक जाने,चेहरे पर झुरियां आने पर बच्चों से तकलीफ ही नसीब होता है, अर्थात अनीति से कमाई धन का परित्याग करें का संदेश कथा द्वारा दिया गया, चलते फिरते चला जाना ही मोक्ष है, ब्रज गीत पर शानदार नृत्य का मनमोहक प्रस्तुति करण भगवान श्री कृष्ण और राधा का रूप धरे कलाकारों का माल्यार्पण वह तिलक लगाकर जितेंद्र चंद्रवंशी द्वारा चरण पखारा गया| श्री राम कथा आयोजन समिति समस्त ग्रामवासी मल्देवा सहित जिला प्रचारक नितिन जी, डॉक्टर हर्षवर्धन कुमार, डॉक्टर जयवर्धन प्रजापति, निवर्तमान प्रधान रामफल यादव, पूर्व प्रधान निरंजन कुमार जायसवाल, शैलेश कुमार जयसवाल, मनीष कुमार जायसवाल, आलोक कुमार जायसवाल, सहित भारतीय जनता पार्टी के राजन चौधरी,जिला मंत्री दिलीप कुमार पांडेय, क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष रामेश्वर राय,मनोज कुमार मिश्र एडवोकेट, धीरेंद्र कुमार अग्रहरी, सहित हजारों की संख्या में भक्तगण आस्था के साथ संगीतमयी श्री राम कथा में मौजूद रहे|