पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने विकास खण्ड सेवापुरी में व्यवहार परिवर्तन किये जाने को लेकर चल रहे उन्मुखीकरण कार्यक्रम को आगे बढाने पर बल दिया । आंगनबाडी एवं स्कूलों में कोविड से बचाव के लिए अध्यापक, आंगनबाडी सहायिका, सुपरवाईजर, युवा पथिक, बाल पथिक एवं सोशल वालेंटियर को प्रशिक्षित किये जाने को लेकर वाटर एड एवं माइक्रोसेव संस्था के द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे प्रचार-प्रसार सामग्री वितरित किये जाने हेतु अभियान की शुरूआत जिलाधिकारी द्वारा कैम्प कार्यालय पर की गयी। उपलब्ध सामग्री का इस्तेमाल विकास खण्ड सेवापुरी के 124 स्कूलों एवं 265 आंगनबाडी केन्द्रों पर किया जायेगा। प्रचार सामग्री में स्वच्छता, कोविड बचाव से संबंधित उपाय एवं पेन ड्राइव में आडियो-विजुअल है जिसके माध्यम से प्रशिक्षित किया जायेगा।
उक्त कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक वाटर एड श्री फारूक रहमान खान एवं माइक्रोसेव संस्था के अधिकारी उपस्थित रहे।