
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
शिक्षकों ने बच्चो के हांथों में पकड़ाया मास्क व सैनेटाईजर।
बभनी। बिकास खण्ड बभनी में विद्यालयों के खुलने पर बच्चों में बड़ा उत्साह देखने को मिला वहीं कॉम्पोजिट विद्यालय बरवाटोला में बच्चों का हाथ सेनिटाइजर से सैनेटराइज किया गया औऱ बच्चों को मास्क का प्रयोग करने के लिए बच्चो को बताया सहायक अध्यापक मुहमद अनीस के द्वारा हाथ का सेनिटाइज कराया बच्चों को सोशल डिस्टेंस के साथ क्लास में बैठाया गया और शिक्षा मित्र अनिल कुमार ने बच्चों को बताया की खाने से पहले साबुन से अच्छी तरह हाथ धो के खाना खाना चाहिए विद्यालय आने पर बच्चों में बहुत उत्त्साह महसुस किये सहायक अध्यापक श्रवण कुमार द्वारा बच्चों को बताया कि सामाजिक दुरी का पालन करे।पहले दिन कक्षा एक व पाच के बच्चे विद्यालय पहुचें।बच्चो को कोविड 19 से सुरक्षा के बारे मे बताया गया।बच्चो व.अभिभावकों से अपिल किया गया कि सभी लोग बच्चों को नियमित व साफ सफाई के साथ भजे।इस दौरान अध्यापक अनिल कुमार ,राजू,राजेश यादव,के के सिंह,मोहम्द अनीस ,श्रवण कुमार गुप्ता,उत्कर्ष श्रीवास्तव,सहित अन्य ग्रामीण भी कार्यक्रम मे सामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal