
*पंचायत चुनाव के मद्देनजर की जा रही काम्बिंग
कोन/सोनभद्र- चाचीकला चौकी इंचार्ज मुहम्मद अरशद ने यूपी झारखंड बार्डर पर पुलिस व पीएसी के जवानो संग किया सघन काम्बिंग। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के दिशा निर्देशन व पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु किसी प्रकार क्षेत्र में नक्सलियो की घुसपैठ की आशंका।के मद्देनजर आज चाचीकला चौकी इंजार्ज व पीएसी ने झारखंड पर की सघन काम्बिंग। ये काम्बिंग थाना क्षेत्र कोन के अतिदुरुह नैकहा और नकतवार के जंगलो मे हुआ।आपको बताते चले के बार्डर पर नक्सलियो के मुवमेन्ट व हलचल की संभावनाओं को देखते हुये पुलिस और पीएसी की सेना के जवानो द्वारा उनके हर मनसूबे पर पानी फेरने हेतु बार्डर पर चहल कदमी करते हुये ये काम्बिंग किया गया। वही सघन काम्बिंग होने से बार्डर स्थित गाव मे लोगो से जानकारी हासिल की व भय मुक्त व निष्पक्ष चुनाव में वोट डालने की भी अपील किया तथा मुहम्मद अरशद ने ने उन्हे ऐसी किसी भी मुवमेन्टो के होने पर जानकारी देने की अपील की है ताकि वहा के लोग भयमुक्त रह सके। इसके बाद मुहम्मद अरशद ने ग्रामीणो को कहा कि वे किसी के बहकावे में न आये। पुलिस सदैव उनके साथ
है। किसी भी तरह की समस्या होने पर पुलिस को
तत्काल अवगत करायें। जिससे आपकी समस्याओं के निदान हेतु पुलिस द्वारा स्वयं एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण के सहयोग से समस्या का समाधान कराया जा सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal