
सागोबांध/सोनभद्र (विवेकानंद)
बभनी थाना क्षेत्र के बैना की पावन धरती पर श्री राधा कृष्ण मंदिर का शिलान्यास एवं भूमि पूजन समारोह 25 फरवरी दिन गुरुवार को 9:00 बजे से होगा। इसकी जानकारी मंदिर निर्माण समिति ने दिया। आपको बताते चलें कि राम वृक्ष पनिका व उनकी धर्मपत्नी पार्वती देवी ने श्री राधा कृष्ण मंदिर निर्माण हेतु बैना प्राथमिक विद्यालय से 100 मीटर की दूरी पर करीब सवा बीघा जमीन दान में दिया है। रामवृक्ष का सपना है कि हमारी भूमि पर एक भव्य श्रीराधा कृष्ण का मंदिर बने जिसमें दूर दूर के श्रद्धालु प्रेमी गण दर्शन कर अपने जीवन को सफल बनाएं।निर्माण समिति के मुख्य सहयोगी विभा उपाध्याय जो चंदौली जनपद की है उसने कहा कि हम एक ऐसा भव्य श्री राधा कृष्ण मंदिर बनाएंगे जो वृंदावन में होगा या शिव की नगरी काशी में होगा। दानदाता व मंदिर निर्माण की मनोकामना को पूर्ण करने के लिए बैना के श्रद्धालु प्रेमी गण तन मन धन से एक हफ्ता में करीब सवा बीघा जमीन पर चहारदीवारी निर्माण कर घेर दिया। मंदिर निर्माण एवं भूमि पूजन समारोह के क्रम में 24 फरवरी को शाम से 12 घंटे का हरि नाम संकीर्तन तथा 25 फरवरी को मानस मंजरी व कथा वाचिका बिभा उपाध्याय के नेतृत्व में भूमि पूजन व शिलान्यास होगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal