पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
*दैनिक उपयोग के साथ ही घरों में सजावटी सामग्री भी मिट्टी के उत्पाद के रूप में इस प्रदर्शनी में उपलब्ध है*
वाराणसी। भारत सरकार के हस्तकला विभाग द्वारा गोरखपुर के एक जनपद एक उत्पाद योजना अंतर्गत चयनित एवं मिट्टी के बने उत्पाद (टेरा कोटा) का 16 से 25 फरवरी तक 10 दिवसीय भव्य प्रदर्शनी रामकटोरा स्थित अमर बैंकट हॉल में लगाया गया है।
गौरतलब है कि भारत सरकार के हस्तकला विभाग द्वारा एफपीओ की तर्ज पर टेराकोटा का सामान उत्पादित करने वाले लोगों की प्रोड्यूसर कंपनी बनाई गई है। प्रोड्यूसर कंपनी के सदस्यों द्वारा ही इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। जिसमें कुल 30 दुकान लगाए गए हैं और इन सभी दुकानों पर मिट्टी से बने उत्पादों की बिक्री किया जा रहा है। विशेषता यह है कि इन दुकानों पर बिक्रीत किए जा रहे मिट्टी के सामान बाजार में उपलब्ध नहीं है। दैनिक उपयोग के साथ ही घरों में सजावटी सामग्री भी मिट्टी के उत्पाद के रूप में इस प्रदर्शनी में उपलब्ध है।