अंतर्राज्यीय शराब माफियाओं का पुलिस व एसओजी टीम ने किया भंडाफोड़ 20 लाख की शराब बरामद।

प्रयागराज-लवकुश शर्मा-7052878263

उतरांव (प्रयागराज)उतरांव पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई जब पुलिस व एसओजी टीम ने मुखबिर की सूचना पर शराब से भरी ट्रक को कब्जे में लेकर दो को गिरफ्तार कर लिया। उतरांव थाना अध्यक्ष चंद्र भूषण मौर्य व एसओजी प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने मुखबिर की सटीक सूचना पर बुधवार रात 11 बजे के लगभग उतराव थाना क्षेत्र के रहीम पट्टी हाईवे पर हरियाण राज्य की अवैध शराब से भरी ट्रक को पकड़ लिया। वहीं पुलिस के अनुसार 285 पेटी अवैध शराब हरियाणा इंपीरियल ब्लू मिला।

जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 20 लाख से ऊपर है। पुलिस ने अवैध शराब को ट्रक से ले जा रहे शराब माफिया अमित पुत्र प्रकाश निवासी जनता कॉलोनी सेक्टर डी चंडीगढ़ व विशाल कश्यप पुत्र कुशल निवासी सेक्टर 25 डी चंडीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त गणों द्वारा पंचायती चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब तस्करी में लिप्त है। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के लिए चालान कर दिया।गिरफ्तारी टीम में मुख्य रूप से चंद्रभूषण मौर्य थाना अध्यक्ष उतराव,एसआई ओंकार यादव, सिपाही यशवन्त सिंह,भानु प्रताप शुक्ला,एसओजी प्रभारी मनोज कुमार सिंह,सिपाही इन्द्र प्रताप सिंह,प्रवीण राय,संतोष सिंह, सत्येंद्र प्रधान आदि ने बहुत ही सक्रियता से अन्तराजीय शराब माफियाओं का भंडाफोड़ कर जेल की हवा खिला दी।

Translate »