दिव्यांगों को मिला ट्राई साइकिल व सहायक उपकरण।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

पांच वर्षों तक अपने ब्लाक प्रमुख से कोसों दूर रही बभनी की जनता।

बभनी। विकास खंड परिसर में दिव्यांगों को दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांग कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना के अंतर्गत ट्राईसाईकिल व्हील चेयर ब्लाइंड स्टीक व लोप्रोस्कोपिक का वितरण किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख राजमती देवी व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य देव नारायण सिंह खरवार रहे यदि कुछ स्थानीय लोगों की मानें तो जिला पंचायत सदस्य तो हमेशा दुःख-सुख बांटते हुए जनता के बीच समाज सेवा करते मिलते हैं परंतु ब्लाक प्रमुख को पांच वर्षों के दौरान अपने बीच कभी लोगों के सामने आईं ही नहीं और न ही अपना ऐसा किसी को कोई संपर्क सूत्र ही उपलब्ध नहीं कराई जिससे किसी रुके हुए काम को इस इनका सहारा लेकर पूरा करा सके पांच वर्षों के बाद इनका समाज सेवा देखना प्रारंभ हो चुका है। कुछ दिव्यांगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ट्राईसाईकिल व उपकरण वितरण होने की सूचना कुछ चिन्हित दिव्यांगों को ही दिया गया था जिससे हम दिव्यांग लोग वंचित रह गए इतना ही नहीं बल्कि किसी का कोई भी विकास कार्य देखने को नहीं मिलता जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी ॠतुराज सिंह ने बताया कि विकास खंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों से 30 लाभार्थियों को ट्राईसाईकिल लेप्रोस्कोपिक व्हीलचेयर तथा ब्लाइंडस्टिक्स का वितरण कराया गया ब्लाक प्रमुख ने कहा कि जिस तरह अंधे को चलने के लिए लाठी का सहारा होता है उसी प्रकार दिव्यांगों को चलने के लिए ट्राईसाईकिल का सहारा होता है वहीं जिला पंचायत सदस्य देव नारायण सिंह खरवार ने कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार जनता के दुख दर्द को समझती है जिसके फलस्वरूप आप सभी को उपलब्ध कराया गया सरकार अपने वादे के मुताबिक काम कर रही है।एस के गांगुली विनय शर्मा सहायक विकास अधिकारी सहकारिता विजयभान सिंह एडीओ आईएसबी चारुलता कन्हैयालाल राजनरायन समेत अन्य मौजूद रहे।

Translate »