-अनिल बेदाग़-
मुंबई : तापसी (सावी) और ताहिर राज भसीन (सत्या) के पहले लुक का अनावरण करने के बाद, “लूप लपेटा” के निर्माताओं ने एक नया फोटो जारी किया है, इस बार फिल्म के मुख्य कलाकार रोमँटिक अंदाज में दिखाई दे रहे है। बी-टाउन की यह सबसे नई जोड़ी पंथ क्लासिक फिल्म “रन लोला रन” के आधिकारिक भारतीय रूपांतरण लूप लपेटा में उनकी केमिस्ट्री के साथ जादू करेगी। मूल कहानी में एक लड़की ऐसे पेचिंदा हालत में होती है के उसके पास जल्द से जल्द किसी झोल में फसे अपने बॉयफ्रेंड को बचाने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता। इस फ़िल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, आज गोवा मे शूटिंग का आख़िरी दिन है।
सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया, एलिप्सिस एंटरटेनमेंट (तनुज गर्ग, अतुल कसबेकर) और आयुष माहेश्वरी द्वारा निर्मित,
विख्यात विज्ञापन फिल्म निर्माता आकाश भाटिया द्वारा निर्देशित “लूप लपेटा” यह फिल्म 2021 में रिलीज के लिए निर्धारित है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal