समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| बहुजन समाज पार्टी की विधानसभा स्तरीय बैठक आज बहुजन समाज पार्टी कार्यालय दुद्धी में आयोजित की गई| जिसके मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष सोनभद्र कमलेश कुमार गोंड एवमं विशिष्ट अतिथि सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मंडल रामविचार गौतम रहें, सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार गोंड ने कहा कि सर्वसमाज का सम्मान बसपा में ही निहित है | जिससे सर्वसमाज का कल्याण हो सके|विधान सभा उपाध्यक्ष राजू गुप्ता ने कहा कि सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की तर्ज पर बहन जी ही सरकार चला सकती है ,जिससे सर्वसमाज का भला हो सके| विधान सभा अध्यक्ष देवसाय उरेती गोंड ने कहा कि आदिवासी समाज पिछले कई दशकों से ठगा महसूस कर रहा है ,आदिवासी का भला बहन जी के सरकार में ही संभव है |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सचिव राजेश घुसिया , मोहन पनिका , विधान सभा महासचिव त्रिभुवन राम , राकेश रावत ,रीचक राम , संदीप भारती पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अच्छेलाल , पूर्व जिला प्रभारी अनिल मौर्य , पूर्व प्रधान सुरेश के साथ कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें|सभी ने एक स्वर में बहन मायावती को पांचवी बार मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया| कार्यक्रम का संचालन सेक्टर प्रभारी मिर्जापुर मंडल शिवनारायण खरवार एवं जिला सचिव व विधान सभा प्रभारी सत्यप्रकाश पंखा ने संयुक्त रूप से किया|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal