
सोनभद्र।उर्जान्चल में कोयले की हाईटेक चोरी के खेल में कई धुरंधर शामिल जल्द होगा खुलासा।प्रतिदीन दर्जनों ट्रक वाराणसी कोयला मंडियों तक चोरी का कोयला डीओ के आड़ में जा रहा है।बताते चले कि अक्सर मिलता है रोड़ के किनारे जंगल -झाड़ी में कोयले की ढेर जो कोयला माफिया के लिये बहुत ही मुफीद जगह होती है कोयले की कटिंग करने के लिये।उर्जान्चल के स्थानीय पुलिस प्रशाशन एवं एनसीएल के सुरक्षा गार्डों एवं काटा बाबुओं के मिली भगत से प्रतिदिन फर्जी कागजात के माध्यम से देर रात्रि दर्जनों ट्रेलरो से कोयलों की मंडियों में भेजा जाता है।इतना ही नही जिस समय गाड़िया निकलती है उस समय कोल माफिया अपने ताने बाने के साथ गाड़ियों के आगे -पीछे नज़र आते है। सिंगरौली जनपद के जयंत ,मोरवा ,एवं यूपी मप्र के वार्डर पर लगे ईट भट्ठे तथा थाना पिपरी क्षेत्र के जंगल क्षेत्र कटिंग के भंडार का केंद्र बन रहा है।शीघ्र होंगे खुलासे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal