64 लाख के विकास कार्यों का मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने किया शुभारम्भ

*कालोनी के सम्पूर्ण विकास का शिलान्यास होने पर पैगम्बरपुर की जनता में हर्ष*

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी। स्टाम्प एवं पंजीयन राज्यमन्त्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने वाराणसी उत्तरी विधानसभा के दीनदयालपुर वार्ड क्षेत्र के दो स्थानों पर नगरीय अल्पविकसित एवं मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में स्वीकृत कार्य क्रमशः पैगम्बरपुर में शिप्रा स्कूल से श्यामनारायण के मकान तक जल निकासी एवं इंटरलॉकिंग कार्य लागत 31.21 लाख व पैग़म्बरपुर में सियाराम मौर्य के मकान से पंचक्रोशी मार्ग तक जलनिकासी व इंटरलॉकिंग कार्य लागत 33.106 का कुल 64.31 लाख का स्थानीय जनता के मौजूदगी में देर शाम शिलान्यास किया।
मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने इतने व

र्षों से धैर्यपूर्वक कार्य का इंतजार करने के लिए क्षेत्रीय जनता को आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ था, कई बार सीवर व सड़क निर्माण का प्रयास किया गया किन्तु तकनीकी कारणों से यह कार्य शुरू होने में बिलंब हुआ। जिससे आज इन कार्यों का शिलान्यास करते हुए उन्हें अत्यंत हर्ष है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार का निरंतर प्रयास है कि हर घर तक सड़क व सीवर पहुंचे इसी परिपेक्ष में यह कार्य आज प्रारम्भ जो रहा है।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद मुन्नू राजभर, पार्षद दूधनाथ राजभर, जगदीश त्रिपाठी, मनोज जायसवाल, ऐश्वर्य पाठक, शिवकुमार आदि मौजूद रहे।

Translate »