पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।मंदिर प्रशासन द्वारा जरूरतमंदों को बांटा गया कंबल।बताते चले कि सोमवार की रात्रि में गोदौलिया से दशाश्वमेध तक चला वितरण वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण करने का अभियान चलाया गया। इसमें कई मोहल्लों के जरूरतमंदों को मंदिर परिसर में बुलाकर मंदिर प्रशासन द्वारा कंबल वितरण का कार्य किया गया वहीं रात्रि के समय मुख्यकार्यपालक अधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में डिप्टी कलेक्टर श्री विनोद सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर उद्योग श्री उमेश सिंह सहित बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने दशाश्वमेध घाट से कंबल वितरण शुरू किया। उसके बाद गोदौलिया चौराहे तक दोनों ओर फुटपाथ पर सोये हुए जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया गया। इस दौरान लोंगो ने मंदिर प्रशासन की खूब सराहना की। मंदिर के मुख्यकार्यपालक अधिकारी ने बताया कि अब तक मंदिर प्रशासन 500 से अधिक कम्बल का वितरण कर चुका है। यह अभियान आगे भी चलता रहेगा। इसमें शहर के कई अन्य क्षेत्रों में यह अभियान चलाया जाएगा।