
-अनिल बेदाग़-
मुंबई : पदमश्री और भजन सम्राट अनूप जलोटा मॉडल और अभिनेत्री एकता जैन के साथ जुहू स्थित लक्ज़री फैशन ब्रांड बीस्पोकवाला स्टोर आये । इमरान शेख ने अनूप जलोटा और एकता जैन को अपने स्टोर में नया कलेक्शन दिखाया। बीस्पोकवाला एक नया ब्रांड है जिसे नई पीढ़ी की प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया गया है।
बीस्पोकवाला ने आज के युवाओं के लिए नए डिज़ाइन के ड्रेस बनाये हैं। हमारे नए संग्रह का प्रत्येक डिजाइन नया और बजट को ध्यान रखकर बनाया गया है। बीस्पोकवाला के पास अनुभवी डिजाइनरों की एक युवा टीम है जो लगातार कुछ नया करने की कोशिश कर रही है। अनूप जलोटा ने एक नेहरू जैकेट पसंद किया और पहना भी वहीँ एकता जैन ने भी कपड़ों की तारीफ़ की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal