सड़क दुर्घटना रोकने के लिये हिण्डालको महान द्वारा आयोजित सडक सुरक्षा जागरुकता रैली

सिगरौली।सड़क दुर्घटना रोकने के लिये हिण्डालको महान द्वारा आयोजित सडक सुरक्षा जागरुकता रैली

हमारे देश में जितनी सड़क हादसे हो रहे है उससे देश की अर्थव्यवस्था में जी0डी0पी0 के तीन फिसदी का नुकसान होता है, वही हमारे देष भारत में हर दिन 1214 से ज्यादा लोगो की मौत सड़क दुर्घटना में हो जाती है। वही ज्यादातर मौते दो पहिया वाहन से होती है। वही सिंगरौली जिले में हर दिन दो या तीन मौते भारी वाहनो के कारण होती है। यदि इन आकड़ो को माने तो वर्ष 2030 तक मरने वालो का आकड़ा 6 से 7 लाख हो जायेगी। यदि इन मौत के आकड़ो को देखे तो कोरोना महामारी से ज्यादा खतरनाक है ये सड़क दुर्घटना। हिण्डालको महान परियोजना प्रमुख रतन सोमानी के दिषा निर्देष, मानव संसाधन प्रमुख बिष्वनाथ मुखर्जी एवं गिरजा पाण्डा (प्रमुख सुरक्षा विभाग) के मार्गदर्षन व सी0एस0आर0 विभाग यसवंतु कुमार के नेतृत्व में ग्राम बरहवाटोला में सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
हिण्डालको महान का सी0एस0आर0 विभाग अपने परियोजना को सड़क सुरक्षा के प्रति सचेत करने व जागरुक करने के उद््ेदष्य से जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें परियोजना के औद्यौगिक सुरक्षा अधिकारी व उनकी टीम से संजय तिवारी व रवि तिवारी एवं हिण्डालको सी0एस0आर0 विभाग से बीरेन्द्र पाण्डेय ने ग्राम बरहवाटोला में सड़क दुर्घटना जागरुकता षिविर का आयोजन किया, जिसमें आस-पास के ग्रामवासियो के साथ-साथ आम जनो को सड़क पर वाहन चलाते समय किस प्रकार की सावधानी रखी जानी चाहिए से अवगत कराया। साथ ही सड़क सुरक्षा सम्बन्धी प्रष्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ओर प्रष्न का सही उत्तर देने पर पुरस्कृत किया गया। वही लोगो को सड़क पार करते समय किस प्रकार से सावधान होकर चले एव ंकिस प्रकार से वाहन चलाते समय सुरक्षा रखे से अवगत कराया।

Translate »