समर जायसवाल-

विंढमगंज/ सोनभद्र| विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरपुरा कनहर नदी के धूर घाट पर अभी शाम को अवैध रेत को खनन करने के लिए नदी में दो ट्रैक्टर उतारें गए है ,एक ट्रैक्टर बालू भर कर निकल भी गयी है दूसरी पर बालू लोड किया जा रहा है ,आज पूरी रात खनन का इरादा बताई जा रही है ,अभी कुछ और ट्रैक्टर नदी में घुसने की फिराक में है|
सूत्रों के मुताबिक खननकर्ता गांव भर कहते चल रहे है कि आज वन विभाग ने उन्हें आज खनन करने की अनुमति दी है|इस संदर्भ में डिप्टी रेंजर आरके मौर्य ने बताया कि हरपुरा ,बैरखड़ में अवैध खनन की सूचना उन्हें नहीं है ,अगर कोई उन पर आरोप लगा रहा है कि उन्होंने शह दिया है ,यह गलत है|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal