पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी ।जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट स्थित राइफल क्लब सभागार में कोविड जिला टास्क फोर्स की बैठक करते हुए निर्देशित किया कि पार्टल पर शत प्रतिशत लाभार्थियों की फीडिंग समय से की जाय।
कोविड टीकाकरण अभियान में चिन्हित श्रेणी के लाभार्थियों का 100 % टीकाकरण किया जाय।
उन्होंने आईएमए बीएचयू तथा हेरिटेज हास्पिटल की टीकाकरण की खराब प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए वहां के प्रशासन को पत्र भेजने व लाभार्थियों की काउंसिलिंग कराते हुए शत प्रतिशत टीके लगाना सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया इसके अलावा आईसीडीएस को भी शत प्रतिशत चिन्हित लाभार्थियों का वैक्सिनेशन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।
28 जनवरी 2021 को 5586 लाभार्थियों को 48 सत्र ( 15 ग्रामीण, 33 शहरी) में 33 स्थलों पर, 29 जनवरी 2021 को 5560 लाभार्थियों को 47 सत्र ( 16 ग्रामीण, 31 शहरी) में 33 स्थलों पर, 04 फरवरी 2021 को 3398 लाभार्थियों को 31 सत्र ( 10 ग्रामीण, 21 शहरी ) में 30 स्थलों पर तथा 5 फरवरी 2021 को 907 लाभार्थियों को 7 सत्रों में टीकाकरण कराया जायेगा।
इस प्रकार 15451 लाभार्थियों को 135 सत्रों में टीकाकरण किया जायेगा।
31.01.2021 को पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का बूथ डे है जिस पर अधिक से अधिक टीके लगाए जाने का निर्देश दिया।
1,2,3 तथा 6 व 7 फरवरी को डोर टू डोर टीकाकरण किया जायेगा। प्रतिरोधी परिवारों को चिन्हित कर रणनीति के तहत उन्हें मोटिवेट कर उनका वैक्सिनेशन कराने का निर्देश दिया।
बैठक में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. ए.के मौर्य, डा. एन. पी. सिंह नोडल कोविड वैक्सीनेशन, समेकित बाल विकास परियोजना अधिकारी इफ्तखार अहमद, हेरिटेज अस्पताल के डॉक्टर सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal