कोन/नवीन चन्द

घटना कोन के चाची कला मोड़ के समीप की
क्रेन लोड कर बरगवा से चाची कला निर्माणाधीन सोन नदी पुल पर जा रहा था टेलर
सड़क के उपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज करंट की तार से टच होते ही धू धू कर जलने लगा ट्रेलर

आस पास के लोगों की मदद से बिजली सप्लाई कटवाते हुए आग को बुझाया गया
वहीं टेलर ड्राईवर धीरज तिवारी(35 वर्ष,) पुत्र घनश्याम तिवारी ग्राम अघोला जिला मांडा प्रयागराज बुरी तरह से घायल हो गया
वहीं अस्पताल ले जाने पर डाक्टर ने देखते ही मृत बताया
मौके पर पुलिस पहुंची और आगे की कार्य वाई में जुटी
घटना बुधवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे की है।
वहीं स्थानीय लोगो ने बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर भी नाराजगी जताई
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal