गुरमा/मोहन गुप्ता

पुलिस महानिदेशक व्दारा प़दत्त एन जी ओ को प़शस्तिपत्र किये गये प़दान।
गुरमा सोनभद्र गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला कारागार अधीक्षक के व्दारा जिला कारागार के मुख्य द्वार पर ध्वाजारोहण कर सलामी लिया वहीं पी ए सी के जवानों ने सलामी के पश्चात परेड किया। इसके पश्चात कारागार के बंदियों व्दारा ध्वाजारोहण के बाद बंदियों ने रंगमंच के माध्यम से विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का

भी आयोजन किया। जिसमें बाहर से आए हुए आगंतुकों अतिथियों का स्वागत भी किया गया।इस कार्यक्रम का संचालन चित्रसेन सिंह चंदेल युनिट प्रेसिडेंट युपी जेल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ईकाई जिला कारागार सोनभद्र व्दारा किया गया।इसी कार्यक्रम के तहत पुलिस महानिदेशक व्दारा प़दत्त एन जी ओ को प़शस्तिपत्र

प़दान किये गये। जिसमे ओबरा के संदीप गुप्ता घोरावल विधायक अनिल कुमार मौर्य व इण्डियन रैड क्रास सोसायटी, सोनभद्र के चेयरमैन डाक्टर एस आर सिंह शामिल रहे। इसके पश्चात ओबरा के समाज सेवी डी डी गुप्ता व्दारा महिला बंदियों के बच्चों को गर्म कपड़े के साथ फल का भी वितरण किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal