*उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने ध्वज फहराकर दी राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी**लखनऊ 26 जनवरी 2021।*उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में आज 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर परम्परागत तरीके से गणतंत्र दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी द्वारा ध्वज फहराकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी। इस मौके पर ध्वजरक्षक के रूप में मौजूद सेवादल के मुख्य संगठक डा0 प्रमोद कुमार पाण्डेय ने सेवादल के परम्परागत पोशाक में कंाग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू, कांग्रेस विधान परिषद दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा‘मोना’, राष्ट्रीय सचिव श्री सचिन नाईक एवं श्री बाजीराव खाड़े, विधायक श्री नरैश सैनी, श्री सोहैल अंसारी एवं श्री मसूद अख्तर, एवं पूर्व सांसद जितेन्द्र सिंह आदि वरिष्ठ नेताओं को कदमताल करते हुए ध्वज स्थल तक लाकर गणतंत्र दिवस की बधाई दी।इस मौके पर प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने राष्ट्रध्वज फहराकर उपस्थित सैंकड़ों की संख्या में कंाग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख, समृद्धि की कामना की। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन बहुत ही गर्व का दिन है। असंख्य ज्ञात-अज्ञात अमर शहीदों की कुर्बानियों और बलिदान के बाद यह देश आजाद हुआ था और उसके बाद इस देश में आज के ही दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। उन्होने कहा कि आज पूरा देश हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मना रहा है लेकिन देश का अन्नदाता किसान दुःखी हैै लगभग 60 दिनों में 125 से ज्यादा किसानों ने शहादत दी है। उनकी मांग है कि तीनों काले कृषि कानून रद्द किये जाएं। लेकिन निरंकुश और तानाशाह सरकार अनसुनी कर रही है। हमारे नेता आदरणीय श्री राहुल गाधी जी ने सबसे पहले इस मुद्दे को सदन और मीडिया में उठाया और पंजाब व हरियाणा में ट्रैक्टर यात्रा करके इन काले कृषि कानून के खिलाफ आवाज उठायी। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरे देश में इस काले कानून का विरोध किया। उ0प्र0 में 2 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता जेल गये और 7 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमें लादे गये। आज न सिर्फ किसान आन्दोलनरत है बल्कि युवा, छात्र, महिलाएं समाज का हर वर्ग परेशान है। पिछले 45 सालों में बेरोजगारी अपने चरम पर है। महिला अपराधों में उ0प्र0 टाप पर है। सभी भर्तियां भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी हैं। संविधान ने हमें सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने का अधिकार दिया है लेकिन आज भाजपा की सरकार दमन के बल पर हर विरोध को कुचलने का काम कर रही है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने नेता श्री राहुल गांधी जी और श्रीमती प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में किसानों की आवाज को दबने नहीं देगी और किसी भी दमन का सामना करने के लिए तैयार है परिणाम चाहे जो भी हो। अंत में उन्होने सभी प्रदेशवासियों और कांग्रेसजनों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज हम सबको शपथ लेनी चाहिए कि हम अपने संविधान, अपने देश और लेाकतंत्र को मजबूत करने के लिए जो भी कुर्बानी देनी होगी उसके लिए तैयार हैं।इस मौके पर पिछले दिनों प्रदेश की योगी सरकार की दमनात्मक कार्यवाही में जेल गये लखनऊ के 48 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को फूल-माला पहनाकर और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता उबैद नासिर ने बताया कि इस मौके पर पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, श्री सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव, श्री ओंकारनाथ सिंह, श्री दिनेश सिंह, श्री अमरनाथ अग्रवाल, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती ममता चैधरी एवं सुश्री प्रतिभा अटल पाल, श्री मनोज यादव, श्री मनोज तिवारी, श्री बृजेन्द्र कुमार सिंह, श्रीमती शुचि विश्वास, श्री प्रमोद सिंह, श्री अनीस अंसारी, श्री शैलेन्द्र तिवारी बबलू, श्री वेद प्रकाश त्रिपाठी, श्री मुकेश सिंह चैहान, श्री अजय श्रीवास्तव अज्जू, श्री अनस रहमान, श्री विजय बहादुर, श्री दिलप्रीत सिंह, श्री राजेश सिंह काली, श्री दिनेश तिवारी पायलट, श्री पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, श्री अंशू अवस्थी, श्री आसिफ रिजवी, श्री प्रदीप सिंह, मो0 तारिक, श्री अजय कुमार सिंह अज्जू, श्री संजय सिंह, श्री रमेश मिश्रा, मो0 तारिक, कर्नल ओ0पी0 चैबे, श्रीमती माया चैबे, श्री सुभाष मिश्रा, श्री दीपक भट्ट, श्री संजय सिंह, श्री प्रदीप कनौजिया, श्री आशुतोष मिश्रा, श्रीमती सुशीला सोनकर, सुश्री वंदना सिंह, सुश्री आस्था तिवारी, श्रीमती विभा त्रिपाठी, श्रीमती सरलेस रावत, श्रीमती सुमन प्रजापति, श्रीमती राशिदा रिजवान, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्री रोहित अवस्थी, श्री शिव प्रसाद सुदर्शन, श्री मुन्ना लाल भारती, श्री राम पाल शर्मा, श्री विनोद यादव, श्री शंकर यादव, श्री राजेन्द्र पाण्डेय, श्री सलमान कादिर, श्री अयूब सिद्दीकी, डा0 यशपाल सिंह, श्री अजय चैबे, श्री एस.बी. मिश्रा सहित सैंकड़ों कंाग्रेसजन मौजूद रहे।