सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस को पराक्रम दिवस  मनाते हुये नवनिर्मित शहीद उद्यान में  अनपरा तापीय परियोजना के सीजीएम ने किया पौधरोपण।

अनपरा सोनभद्र।सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस को पराक्रम दिवस के रूप में मनाते हुये शापिंग काम्प्लेक्स, अनपरा के पास नवनिर्मित शहीद उद्यान में अनपरा तापीय परियोजना के सीजीएम ने किया पौधरोपण।बताते चले कि शापिंग काम्प्लेक्स, अनपरा के पास नवनिर्मित शहीद उद्यान का हाल ही में अनपरा तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबन्धक इं0 एच0 सिंह के द्वारा लोकार्पण एवं जनता के लिये उद्यान को
समर्पित करनें के पश्चात जूनियर इंजीनियर संगठन, अनपरा द्वारा सिंह जी एवं अनपरा तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबन्धक इं0 एच0 सिंह के कर कमलों द्वारा वृक्षारोपड़ कर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की
125 वीं जयन्ती पर नेता जी को स्मरण कर इसे पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। इस शुभ अवसर
पर उर्जा शक्ति महिला मंडल, अनपरा की संरक्षिका श्रीमती गायत्री चौधरी, अध्यक्षा इं0 श्वेता गुप्ता, पूर्व
अध्यक्षा श्रीमती सविता यादव, उपाध्यक्ष श्रीमती निधि त्रिपाठी, सांस्क्रितिक सचिव श्रीमती अमृता राज, लेखा
निरिक्षिका श्रीमती सुषमा सिह, सक्रिय सदस्या श्रीमती ज्येति यादव, श्रीमती पुष्पा मौर्या, श्रीमती संध्या
श्रीवास्तव, श्रीमती गीता गुप्ता एवं रिंकि प्रजापति, सिविल से इं0 आनन्द गिरि, इं0 उमाकान्त यादव, इं0
प्रमोद यादव,, इं0 आर0 एन0 दिक्षित जूनियर इंजीनियर संगठन, अनपरा के अध्यक्ष इं0 हरिशंकर चौधरी जी,
सचिव इं0 सत्यम यादव, केन्द्रीय उपमहासचिव (उनिलि) इं0 अनूप वर्मा जी, मिडिया प्रभारी इं0 सुरेश सिंह,
संगठन सचिव इं0 डी0एस0 यादव, लेखा निरिक्षक सचिन कनौजिया, वित सचिव इं0 आवेश यादव, सदस्य
इं0 सचिनराज, इं0 रमाकान्त यादव, इं0 अनिल मौर्या, इं0 नरेन्द्र कुमार, इं0 प्रवीन राय, इं0 मयंक कुश्वाहा,
एवं शापिंग काम्प्प्लेक्स से श्री जयशंकर पाण्डेय जी इन सभी लोगो नें शहीद उद्यान में वृक्षारा ेपड़़ कर नेता
जी त्ययग व बलिदान को याद किया। इस अवसर पर उत्साह से छोटे-छोटे बच्चों नें भी वृक्षारोपड़़
किया। ज्योतिपुन्ज महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती किरन सिंह की अगुवाई में सायं 6ः30 बजे सभी
महिलायें, शहीद उद्यान में उपस्थित सभी बच्च,े सभी सहायक अभियंता एवं सभी अवर अभियंताओं ने
मोमबत्ती जलाकर नेता जी सुभास चन्द्र बोस की 125 वीं जयन्ती पराक्रम दिवस को धूम-धाम से मनाया
गया। श्रीमती किरन सिंह जी नेता जी जीवन कृतियों एवं देश के लिए उनके द्वारा किए गए संघर्षों को याद
दिलाते हुए सभी लागों को सम्बोधित की कि शहीद उद्यान में इसी तरह हर वर्ष कार्यक्रम आयोजित कर
देश के महान बिभूतियों एवं बीर शहीदों का याद करते रहेंगे, उद्यान में किये गये वृक्षारोपड़़़ की देखभाल
उद्यान समिति के साथ-साथ उन सभी लोगो की भी जिम्मेदारी होगी जिन्होनें पार्क में वृक्षारोपड ़़ किया है,
आपनें यह भी कहा कि मै समय समय पर पार्क में आती रहूँगी, पार्क की सुन्दरीकरण एवं विकाश के लिये
हर सम्भव मेरा सतत् प्रयास व सहयोग रहेगा। सचिव इं0 सत्यम यादव नें कहा कि हम सभी मैडम जी को
विश्वास दिलाते हैं कि पार्क की साफ सफाई, सुरक्षा एवं सुन्दरीकरण का पूर्ण ध्यान रखा जायेगा। पार्क के
अग्रेतर विकाश के लिये शहीद उद्यान समिति प्रतिबद्ध है। सचिव जी नें यह भी कहा कि नेता जी सुभास
चन्द्र बोस द्वारा देश के लिये किये गये बलिदान व संघर्षें को जाया नहीं होनें दिया जायेगा उनके संघर्षमय
जीवन से सीख लेते हुये सामाजिक कार्य दायित्वों व न्याय के प्रति प्रतिबद्ध रहते हुए हम सभी अपनी अपनी
सक्रिय भुमिका निभाते रहेंगे। अध्यक्ष इं0 हरिशंकर चौधरी जी नें मैडम के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा
कि पार्क को कतिपय शरारती, असामाजिक तत्वों से भी बचाना हमारा दायित्व है। हमारी पैनी निगाह हर
वक्त पार्क पर रहेगी। किसी भी तरह से पार्क को क्षति पहुँचानें वाल े को बक्शा नहीं जायेगा। हम मैडम जी
एवं परियोजना मुख्य महाप्रबन्धक तथा उन सभी लोगो का जिन्होनें पार्क निर्माण में अपना अमूल्य योगदान
दिया है, को आश्वस्त करना चाहता हूँ कि पार्क की जिम्मेदारी समिति पूरी निष्ठा से निभायेगी। हमें हमेशा
आप सभी के सहयोग की अपेक्षा रहेगी। सभी को सादर आाभार।

Translate »