शक्तिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा ने चोरी के आयल के साथ 2 आरोपियो को किया गिरफ्तार

शक्तिनगर/सोनभद्र। शक्तिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा ने चोरी के आयल के साथ 2 आरोपियो को किया गिरफ्तार। क्षेत्राधिकारी पिपरी विजय शंकर मिश्रा के निर्देशन मे शक्तिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा के निर्देशन मे एसएसआइ संतोष यादव मय हमराही कांस्टेबल विकास सिंह दुद्धीचुआ परियोजना शक्तिनगर के सीचपी के पास डोजर से तेल चोरी कर रहे 2 आरोपियो हंस गुप्ता पुत्र मोलई गुप्ता निवासी बेलोजी बैढन,अर्जुन शर्मा पुत्र मुरारी लाल शर्मा निवासी इलाही बैढन द्वारा गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 30 लीटर हाइड्रोलिक आयल बरामद किया। दोनों आरोपी के खिलाफ वैधानिक कारवाइ की जा रही है।

Translate »