
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
एक दिवसीय बालिबाल प्रतियोगिता का आयोजन।
बभनी। रविवार को विकास खंड के ग्राम पंचायत खोतो महुआ में एक दिवसीय बालिबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र की कई टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें खोतो महुआ अंजानी जौराही बभनी बकरिहवां लीलाडेवा करकच्छी घघरी जिगनहवां सालेनांग बरवाटोला मूर्ता रास पहरी बजिया समेत 16 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसके अंत में खोतोमहुआ ने मूर्ता की टीम को दो शून्य से हराकर जीत हासिल किया। खेल का उद्घाटन डॉ.हीरालाल ने किया इस दौरान जानशाय मोतीलाल सौरभ कुमार अमित कुमार जयसिंह मनोज कुमार श्रवण कुमार शिवभजन राहुल गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal