बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
छ सौ मच्छरदानी का हुआ वितरण
बभनी बभनी विकास खण्ड के हथियार ,भलपहरी,व जिगनहवा गाव के ग्रामीणों को मंगलवार दुद्धी को मच्छर दानी का वितरण किया गया।इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी डा धर्मेंद्र नारायण श्रीवास्तव भी साथ मे रहे।विकास खण्ड बभनी के हथियार ,भलपहरी व जिगनहवा मे दुद्धी विधायक हरीराम चेरो ने छः सौ मच्छरदानी का वितरण ग्रामीणों मे किया गया।सभा को सम्बोधित करते हुए दुद्धी विधायक हरिराम चेरो ने कहा कि आदिवासियों के उत्थान के लिए आदिवासी समाज को शराब व शिकार से दुर होना पडेगा।
जिगनहवा गाव मे ग्रामीणों ने शैला नृत्य व करमा नृत्य के साथ दुद्धी विधायक का स्वागत किया।इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी डा धर्मेंद्र नारायण श्रीवास्तव ने मच्छरदानी को उपयोग करने व सावधानियों के बारे में जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि यह मच्छरदानी केंद्र सरकार तमीलनाडू से क्रय करके अपने देश के ग्रामीणों में वितरण कराने का का काम कर रही है।कहा कि मच्छरदानी का उपयोग करने से पूर्व 24 घंटे तक खुली हवा में रखें, मच्छरदानी को धूप और गरम पानी से दूर रखें।घर में अगर बच्चे हैं तो ध्यान दें कि बच्चे मच्छरदानी को मुंह में न डालें क्योंकि इसमें दवा मिश्रण किया गया है।इस मौके पर जिला महासचिव मानसिंह गोंड,सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम दर्शन, भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष सुधीर कुमार पाण्डेय,ग्राम प्रधान देवकुमार,जगदीश सिह,श्लोक प्रसाद सहित रामजतन कुशवाहा,राजेश कुमार ने शीशटोला के ग्रामीण पंच बहादुर ने शीशटोला मे विद्युतीकरण की माग को लेकर पत्र भेजा गया।इस दौरान ने पत्र के माध्यम से शीशटोला जो छत्तीसगढ़ की सीमा से सटा है विद्युतीकरण की माग की ।दुद्धी विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया की गाव का विद्युतीकरण कराया जाएगा।