गरीबो के बीच से मिट्टी तेल,चीनी,पेंसन भाजपा सरकार ने खत्म किया पूर्व मंत्री विजय सिंह गोड़पंकज सिंह@9956353560
म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत फटपखना में सोमवार को सपा ने किसान घेरा कार्यक्रम के तहद ग्राम प्रधान सोहबत गोड़ के अध्यक्षता में जनचौपाल का आयोजन किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए
विजय सिंह गोड़ ने कहा जो समाज अपने दोस्त व दुश्मन को नही पहचानता ओ समाज जागरूक नही
माना जाता।भाजपा आदिवासी समाज का दुश्मन है यही हाल कांग्रेसः का है उंसने भी आदिवासियों की अनदेखी की। मुख्य अतिथि ब्यास जी गोड़ अनु.जनजाती प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष, ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की उचित मांग की अनदेखी कर रही है। गरीब आदिवासी यहां दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है।
इस क्षेत्र में आदिवासी रहते है उनसे उनका भौमिक अधिकार छीना जा रहा।जमीन लूटी जा रही है। वनाधिकार का लाभ नही मिल रहा है ।वन विभाग पुलिस प्रताड़ित कर रही है।कहा कि गरीबो को मिलने वाला चीनी किरोसिन बन्द करना साफ बताता है कि बीजेपी गरीबो की हितैसी नही है। इस दौरान लीलासी की महिलाओ ने जन चौपाल में कहा कि पुलिस ने उन्हें मारा ,जबकि वे हक की लड़ाई लड़ रही है।
मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह ने मारपीट की घटना को मन गढ़ंत बताया है।मौके पर सपा के
प्रदेश उपाध्यक्ष कैलास सिंह पनिका,प्रदेश सचिव राजेश गोड़,प्रदेश सचिव शील गोड़,जुबेर आलम, जिलाध्यक्ष विजय यादव,विधान सभा सचिव,सुनील गोड़,कैलास
पनिका,शिला गोड़,केदार यादव,अजित कनौजिया,जिला सचिव सपा बुद्धिनारायण यादव,साबिर हुसैन,बबई सिंह मरकाम ,लक्षमण प्रसाद गोड़,मोहर साह गोड़,राजेश यादव,दिनेश कुमार,देव नाथ गोड़,जनकधारी गोड़,बृजलाल भारती, श्री राम रौनियार,जुगुल प्रसाद घसिया,कुसमी देवी आदि मौजूद रहे।विज्ञापन एवं म्योरपुर क्षेत्र की खबर देने के लिये संपर्क करें-9956353560
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal